Type Here to Get Search Results !

सिरौली का होनहार छात्र हिमांशु गुप्ता | AIR 304 in UPSC 2019 | Hmara Talent





हिमांशु गुप्ता, सिरौली के रहने वाले है जिन्होंने UPSC में 304 AIR प्राप्त करके अपने पैरेंट्स और अपने मंडल का नाम रोशन किया वहीं अपने कस्बे सिरौली के छात्रों के लिए एक प्रेरणा बने।

हिमांशु गुप्ता एक मिडल क्लास फैमिली से आते है, इनके पिताजी एक चाय का छोटा स्टॉल लगाया करते थे उसके बाद इनके पिताजी ने घर में ही जनरल स्टोर खोल लिया और अक्सर हिमांशु गुप्ता भी अपने पिताजी की सहायता करते है।

Education
  • 10th 
  • 12th
  • B.Sc (Gold)
  • M.Sc (Gold)
  • Net  (Topper)
  • Gate (Topper)
  • M.Phil
  • UPSC AIR 304 (2019)

हिमांशु गुप्ता ने अपनी इंटर तक की पढ़ाई आँवला के बाल विद्यापीठ से पूूूरी करी, ये पहले ही देश की सेवा करने का एक मजबूत सपना देख चुके थे जो बेहद संघर्ष भरा था इसीलिए इन्होंने 12th के बाद सरकारी विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा दिए और बिना किसी ट्यूशन के सारे प्रवेश परीक्षा उत्तीरण करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कोलेज में प्रवेश करके हिन्दू कॉलेज से B.Sc और M.Sc की डिग्री हासिल करी।

आपको बता दे हिमांशु गुप्ता को M.Sc में GOLD देकर सम्मानित किया गया।

जब हिमांशु गुप्ता अपने इंटर की पढ़ाई कर रहे थे तो इनको अपने विद्यालय पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर लंबा सफर करना पड़ता था

विद्यालय से आकर अपने पिताजी के साथ दुकान पर बैठकर उनकी सहायता करते थे, फिर भी हिमांशु गुप्ता ने हिम्मत नहीं छोड़ी और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देते रहे।

जब इन्होने 12th को अच्छे नंबरों से पास करके हिंदू कॉलेज में प्रवेश लिया तो इनके सामने सबसे बड़ी समस्या थी पैसों को लेकर, इनके पास इतने पैसे नहीं थे कि ये UPSC की तैयारी कर सके और अपने सपने को पूरा कर सके।

इन्होंने घर घर जाकर कोचिंग देने शुरू कर दिया इसके साथ साथ इन्होंने BLOGGING पर भी काम किया जिसके माध्यम से इनके पास काफी पैसे आने लगे उसके अलावा छात्रवृत्ति के माध्यम से भी इनको काफी राहत मिली कॉचिंग की वजह से ये अपनी तैयारी पर सही तरीके ध्यान नहीं दे पा रहे थे

जब हिमांशु गुप्ता ने B.Sc और M.Sc की डिग्री अच्छे नंबरों से हासिल करी तो इनके आत्मविश्वास को एक अलग मजबूती मिली।

इसीलिए इन्होंने GATE की परीक्षा में भी TOP किया।



अब इनको अपनी UPSC की तैयारी पर पूरी तरह से ध्यान देना था लेकिन दुबारा से इनके सामने पैसों की कमी को लेकर समस्या बनी रही और ये घर से पैसे नहीं मांगना चाहते थे क्योंकि घर भी परेशानियों का सामना कर रहा था।

इसीलिए इन्होंने एक बड़ा क़दम उठाने का फैसला लिया और M.Phil करने के लिए फॉर्म सबमिट कर दिया क्योंकि ये पहले ही टॉप स्टूडेंट्स में आते थे और GATE में टॉप भी कर चुके थे इसलिए इनको विश्वविद्यालय की तरफ से फैलोशिप मिलने लगी जिससे इनको बेहद आसानी हुई।

लेकिन M.Phil और UPSC की तैयारी एक साथ करना इनके लिए बेहद बड़ा टास्क था इसीलिए इन्होंने शेड्यूल बनाया और अपना आधा आधा समय दोनों को दिया और दोनों का परिणाम एक ही दिन आया।

हमारा टैलेंट :- ईश्वर आपको हमेशा खुश रखे
हम आपके अच्छे भविष्य की कामना करते है
Tags

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Nice initiative..keep spreading positivity

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks for your kind words.

      आपसे गुज़ारिश है आप हमारे ब्लॉग को FOLLOW BY EMAIL के माध्यम से Subscribe करने की कोशिश करे।

      जिससे आपत हमारी पोस्ट सबसे पहले पहुंच सके आपके ईमेल के माध्यम से।

      धन्यवाद

      Delete
  2. Me jaanta hu Hiaanshu Bhai ko hmesha se hard working rhe hai.
    Me aapko appreciate karta hu is post ke liye

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत धन्यवाद जो आपने अपना कीमती वक़्त देकर यह कॉमेंट किया।
      हम हमेशा अच्छा कंटेंट लेकर आप तक पहुचाएंगे।

      फॉलो ज़रूर करे
      धन्यवाद

      Delete

Please give your feeback